फतेहबाद, महेंद्रगढ़, नूंह व पानीपत में सबसे कम शिकायतें चंडीगढ़, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू है। अभी तक चुनाव आयोग के सी-विजिल एप पर तकरीबन एक हजार शिकायतें आई हैं। इनमें सर्वाधिक आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें फरीदाबाद से निर्वाचन आयाेग के पास पहुंची है। संहिता उल्लंघनमामले में आयोग ने सत्ता पक्ष के दो मंत्री, तीन विधायक और पूर्व मंत्री सहित कई लोगों को नोटिस भेजा है। मतदान से पहले चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की हर गतिविधि पर नज़र बनाए हुए है। आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना पर तुरंत उन्हें नोटिस थमाए जा रहे हैं। अभी तक चुनाव आयोग ने शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता, परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल, पूर्व पंचायत मंत्री एवं टोहाना से जजपा विधायक देवेंद्र बबली, फतेहाबाद से भाजपा विधायक दूड़ाराम, सिरसा से हलोपा विधायक गोपाल कांड़ा और उनके भाई व भाजपा नेता गोविंद कांडा के साथ पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को नोटिस दिया है। यही नहीं चुनाव आयोग के पास आचार संहिता की उल्लंघना की तकरीबन एक हजार शिकायतें पहुंच चुकी हैं, जिनकी सत्यता जांची जा रही है। सी-विजिल एप पर अभी तक फरीदाबाद और सिरसा में सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं। चुनाव आयोग द्वारा सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों की सत्यता जांचने के बाद तुरंत नोटिस भिजवाया जाता है। इसके साथ ही आयोग की निगरानी समितियां भी फील्ड में हर गतिविधि पर नजर रख रही है।
जिले बार शिकायतें
अंबाला 32
भिवानी 18
चरखी दादरी —
फरीदाबाद 181
फतेहाबाद 06
गुरुग्राम 86
हिसार 62
झज्जर 12
जींद 22
कैथल 54
कुरुक्षेत्र 24
महेंद्रगढ़ 03
नूंह 05
पलवल 10
पंचकूला 68
पानीपत 07
रेवाड़ी 22
रोहतक 105
सिरसा 104
सोनीपत 60
यमुनानगर 85
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा