हिसार, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव कोथ खुर्द में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के मायका पक्ष के आरोप पर पुलिस ने हरियाणा पुलिस में कार्यरत पति व सास-ससुर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हत्या के पीछे पत्नी के चरित्र पर शक करना बताया जा रहा है।
पुलिस को दी शिकायत में बधावड़ गांव निवासी राममेहर ने शुक्रवार को कहा है कि उसके दो बेटी और एक बेटा है। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है और बेटा अविवाहित है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मंजू उर्फ सोनिया की शादी 5 दिसंबर 2020 को नारनौंद क्षेत्र के कोथ खुर्द गांव निवासी सुमित के साथ हुई थी। सुमित हरियाणा पुलिस में है। राममेहर ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे मंजू के देवर अंकित ने मोबाइल पर बताया कि मंजू की मौत हो चुकी है। मंजू के पिता ने बताया कि बेटी का पति सुमित शराब पीकर मंजू के साथ मारपीट करता था। वह मंजू के चरित्र पर भी शक करता था। चरित्र पर शक में ही उसकी बेटी की हत्या की गई है। इस पर पुलिस ने थाना नारनौंद में पुलिस कर्मी पति सुमित, सास बाला और ससुर रिजक राम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
——–
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर