Bihar

स्मार्ट मीटर के विरोध में उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

विद्युत  कार्यालय पर प्रदर्शन  करते उपभोक्ता

बिहारशरीफ, 30अगस्त (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले में बेन प्रखंड में बेन पावर ग्रिड के पास ग्रामीण उपभोक्ता और महिलाओं ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

महिलाओं का कहना था कि यदि बिजली विभाग उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता तो वे उग्र आंदोलन करेंगी। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं की भीड़ को देखते हुए कनीय अभियंता (जेई) पीछे के रास्ते से निकल गए । प्रदर्शन का नेतृत्व आरटीआई एक्टिविस्ट अरविंद कुमार उर्फ भोली बाबू ने किया। भोली बाबू ने कहा कि बिजली विभाग का रवैया न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि जनता की समस्याओं को भी नजरअंदाज कर रहा है।

महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगी और आंदोलन को और तेज करेंगी।प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याओं को सुनने की अपील की और स्मार्ट मीटर को वापस लेने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top