Uttrakhand

नशा मुक्ति अभियान के तहत 31 को होगी मैराथन दौड़

गोपेश्वर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । चमोली जिले में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 31 अगस्त को 14 किलोमीटर की हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। नशा मुक्ति अभियान के तहत शनिवार को सुबह सात से नौ बजे तक गोपेश्वर-घिघराण मोटर मार्ग पर 14 किलोमीटर मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी।

मैराथन दौड़ में जिले के अधिकारी, कर्मचारियों सहित 150 से अधिक नागरिक रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। इसमें शामिल होने के लिए 13 से 62 साल तक के कोई भी नागरिक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मैराथन दौड़ के सफल संचालन के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट, चिकित्सा, आवागमन मार्ग पर सफाई सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top