HEADLINES

मेघालय सरकार ने बांग्लादेशी नेता के शव मिलने की जांच उच्च स्तरीय एजेंसी से कराने से किया इनकार

मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग। फाइल फोटो

शिलांग, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश के फिरोजपुर और शेख हसीना सरकार के प्रभावशाली नेता इसाक अली खान पान्ना का मे शव मिलने को लेकर मेघालय ने

स्पष्ट किया है कि इस मामले में उच्चस्तरीय एजेंसी से जांच कराने से इनकार कर दिया है।

मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश के अवामी लीग के नेता इसाक अली खान पान्ना की मौत और शव की बरामदगी मामले

की जांच किसी भी उच्च स्तरीय एजेंसी या एनआईए से कराने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि शव की बरामदगी के बारे में बांग्लादेश उच्चायोग को सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के नेता की मौत के कारणों का पता फॉरेंसिक जांच के बाद ही चल पाएगा। इसाक के शव मिलने के बाद मेघालय पुलिस ने घटना के सिलसिले में बांग्लादेश के उच्चायुक्त से संपर्क किया है।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में भयावह हालात के बीच मेघालय में उन्कियांग में 26 अगस्त की शाम को तमोल बाग में क्षतविक्षत शव मिला था। बाद में नेता की पहचान अवामी लीग के इसाक अली खान पान्ना के रूप में हुई। इसाक बांग्लादेश के फिरोजपुर में शेख हसीना सरकार के प्रभावशाली नेता थे। बांग्लादेश छात्र विद्रोह के दौरान इसाक लापता हो गये थे। उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका।

—————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top