Uttrakhand

भू-धंसाव के कारण गुडम-नैल मोटर मार्ग एक पखवाड़े से अवरूद्ध, ग्रामीण परेशान

पोखरी की गुडम-नैल मोटर मार्ग भूधंसाव के कारण अवरूद्ध।

गोपेश्वर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के गुडम-नैल मोटर मार्ग सिदेली के समीप एक पखवाड़े से 40 मीटर से अधिक सड़क भू-धंसाव होने के कारण अवरूद्ध है। जिसके कारण नैल के ग्रामीण सिदेली से चार किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर है। ग्रामीण खाद्य सामग्री पीठ पर लाद कर गांव तक पहुंचने के लिए मजबूर है।

ग्राम प्रधान संजय रमोला और क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी ने कहा एक पखवाड़े से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग ने सड़क को खोलने का कोई प्रयास नही किया गया है। भू-धंसाव से आवासीय मकानों को भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा जब से सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। नैल के 120 परिवारों का ब्लॉक मुख्यालय से सम्पर्क कटा हुआ है। लेकिन क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीणों की शुद्ध नही ली है। जल्द सड़क पर यातायात बहाल नहीं किया गया तो लोक निर्माण विभाग के खिलाफ आंदोलन के बाध्य होना पडे़गा।

इधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार ने कहा कि भू-धंसावअधिक होने के कारण इसका आंकलन शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top