RAJASTHAN

डूंगरपुर जिले का सबसे बड़ा सोम कमला आंबा बांध अब दो मीटर खाली, 6286 क्यूसेक पानी की हो रही है आवक

फ़ाइल फोटो सोम कमला आंबा बांध
फाइल फोटो - सोम कमला आंबा बांध

डूंगरपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में पिछले तीन-चार दिन से लगातार हुई रिमझिम बारिश के चलते जहां जल स्तर की बढ़ोतरी हुई है, वहीं अच्छी पानी की आवक से जिले का सबसे बड़ा बांध अब भराव क्षमता से मात्र दाे मीटर ही खाली हैं। जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

संभाग के दूसरे और जिले के सबसे बड़े बांध सोम कमला आंबा बांध में पानी की आवक उदयपुर जिले की सोम नदी, गोमती नदी से होती है। इधर, सोम कागदर के दो दिन पूर्व ही ओवरफ्लो हो जाने से सोम कमला आंबा बांध में पानी की आवक बढ़ रही है। जल संसाधन विभाग के जेईएन विकेश ने बताया कि बांध में 6286 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। शुक्रवार सवेरे लिए गए आंकड़ों के मुताबिक बांध में पानी का गेज 213.50 मीटर के मुकाबले 211.35 मीटर हो चुका है। अब बांध 2.15 मीटर ही खाली है। अभी सोम नदी से 2 मीटर एवं गोमती से 0.80 मीटर के गेज से पानी की आवक हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ बांध के आसपास क्षेत्र के अधिकाश छोटे-बड़े बांध खाली है। जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार पूजेला बांध 3.82 मीटर के मुकाबले 2.40 मीटर, काठड़ी बांध में 8.50 मीटर के मुकाबले 0.20 मीटर, गलियाणा बांध 4.60 मीटर के मुकाबले 0.80 मीटर व बोड़ीगामा बांध में 4.50 मीटर के मुकाबले 3.50 मीटर पानी है। इसमें बोड़ीगामा एवं पूंजपुर के बांध में मई माह में पानी की किल्लत को देखते हुए सोम कमला बांध से भरे गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि सोम कमला बांध 1999 में बनकर तैयार हुआ था। तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे प्रदेशवासियों को समर्पित किया था। बांध की कुल भराव क्षमता 6102 एमसीएफटी एवं उपयोगी भराव क्षमता 5661 एमसीएफटी है तथा कैचमेंट एरिया 6376 वर्ग मीटर है। कागदर बांध व गोमती नदी पानी आवक का मुख्य स्त्रोत है। बांध से सिंचित क्षेत्र आंकड़ों के मुताबिक 17724 हेक्टेयर है लेकिन मौके पर 25 हजार हेक्टेयर से ऊपर है। वहीं, बांध के गेटों की कुल संख्या 16 हैं। 4 मुख्य नहर है, जिसमें आसपुर ब्रांच नहर, बड़ौदा ब्रांच नहर, दाई मुख्य नहर, उदयपुर बायीं मुख्य नहर हैं। बांध से सिंचित गांव 71 है जिसमें 67 गांव आसपुर-साबला के एवं 4 गांव उदयपुर के है। सत्र 1999 में बांध बनने बाद केवल 2006 में ही बांध के 16 गेट खोले गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top