जोधपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल से एक युगल साल-डेढ़ साल पहले भाग कर जोधपुर आ गया। यहां आकर युगल ने शादी की फिर बासनी औद्योगिक क्षेत्र में रहकर मजदूरी करने लगा। युवती की तीन – चार महिने पहले संदिग्ध हालात में मौत हो गई। नेपाली समाज ने तबीयत बिगडऩे से मौत होना मानकर युवती का दाहसंस्कार भी करवा दिया था। मगर अब युवती का भाई जोधपुर पहुंचा और आरोप लगाया कि नेपाली युवक उसकी बहन को वहां से बहलाफुसला कर लाया था, जिस बारे में नेपाल में केस दर्ज करवाया गया था। जिस युवक पर आरोप लगाया गया है वह अभी नेपाल में है। मामले को लेकर बासनी थाने अपहरण कर हत्या किए जाने का केस दर्ज कराया गया है।
थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि नेपाल के खुंगादोरापाटन का किशन विक पुत्र टेक बहादुर की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसकी बहन इंदू बाला को नेपाली युवक कमल विक पुत्र खेम बहादूर साल डेढ़ साल पहले नेपाल से बहलाफुसला कर भगाकर लाया था, जहां नेपाल में इस बारे में केस दर्ज कराया गया था। उसकी बहन इंदूबाला और कमल विक जोधपुर आ गए और डीजल शेड रोड पर एक फैक्ट्री में मजदूरी करने लगे थे।
थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि इंदूबाला के भाई किशन विक का आरोप है कि कमल विक ने उसकी बहन की जोधपुर में हत्या कर दी है और वह नेपाल में है। आरंभिक पूछताछ एवं पड़ताल में पता लगा कि इंदूबाला की तीन चार महिने पहले मौत हो गई थी। तब उसके पति कमल विक ने नेपाली समाज और अन्य रिश्तेदारों को भी बुलाया था और बताया कि इंदूबाला की अचानक तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई है। तब समाज ने मिलकर इंदूबाला का दाहसंस्कार करवा दिया था।
थानाधिकारी के अनुसार इस बारे में पहले पुलिस में कोई सूचना या जानकारी नहीं दी गई। ना ही अस्पताल ले जाने वाली बात भी सामने आई है। मामला पूरी तरह ब्लैंक है। मृतका इंदूबाला के भाई किशन विक ने कमल विक पर अपहरण कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतका और आरोपित द्वारा शादी कर यहां पर घर बसाने की जानकारी भी मिली है। आराेपित नेपाल में है और उसे लाने का प्रयास कर अग्रिम जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश