बस्ती, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में झाड़ियों में नवजात बच्ची पड़ी मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार लालगंज क्षेत्र के दस कोलवा गांव की है। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने झाड़ियों से एक बच्ची के रोने की आवाज सुनी। जब वे पास गए तो देखा कि एक दूधमुंही बच्ची झाड़ियों में पड़ी हुई है और रो रही है। तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना दी। आशंका लगाई जा रही है कि बच्ची पूरी रात झाड़ियों में पड़ी थी, जिससे उसके शरीर पर चीटियां चिपक गई थीं। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने बच्ची को झाड़ियों से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस टीम उसे जिला अस्पताल लेकर गई, जहां उसका इलाज जारी है। अब बच्ची खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी लालगंज सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, बच्ची का उपचार चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।
(Udaipur Kiran) / महेंद्र तिवारी