WORLD

पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले भूस्खलन की चपेट में आया घर, 12 की मौत

पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत इस साल अप्रैल में भी भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से भारी तबाही हुई थी। फोटो-इंटरनेट मीडिया

इस्लामाबाद, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में आज तड़के हुए भूस्खलन की चपेट में आया एक घर ढह गया। इस हादसे में नौ बच्चों सहित एक ही परिवार के कम से कम 12 सदस्यों की मौत हो गई।

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा है कि सभी 12 शवों को मलबे से निकाल लिया गया है। मृतकों में दो महिलाएं, एक पुरुष और नौ बच्चे शामिल हैं। यह हादसा मूसलाधार बारिश के दौरान हुआ। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पूरे पाकिस्तान में तूफान के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान सिंध, दक्षिण बलूचिस्तान, मध्य पंजाब, पोटोहर क्षेत्र, इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा, गिलगित-बाल्टिस्तान और कश्मीर में भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान मुरी, गलियात, मानसेहरा, कोहिस्तान, चित्राल, दीर, स्वात, शांगला, बुनेर, कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान में भूस्खलन हो सकता है।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top