जम्मू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । सांबा कठुआ सीमा पर संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद डीआईजी जेकेएस रेंज शिव कुमार आईपीएस ने क्षेत्र का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
जानकारी के अनुसार गुरूवार देर रात इनपुट मिलने के बाद डीआईजी जेकेएस रेंज शिव कुमार आईपीएस ने सांबा कठुआ सीमा पर गहन गश्त की। इस दौरान उनके साथ एसएसएसपी सांबा विनय कुमार, डीएसपी मुख्यालय और एसएचओ सांबा मौजूद रहे। इस दौरान डीआईजी और एसएसपी ने सीमा क्षेत्र में आम जनता से भी मुलाकात की तथा उनसे सतर्क रहने के लिए कहा। इसी बीच उन्होंने विभिन्न बीओपी का दौरा किया और बीएसएफ अधिकारियों के साथ मुलाकात की।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह