Uttar Pradesh

उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा : खाकी पहनने का युवाओं में दिखा खासा जज्बा, परीक्षा केंद्रो पर अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू

महोबा
पुलिस भर्ती परीक्षा

महोबा 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को सुबह से ही परीक्षा केंद्रो पर अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया। जहां कड़ी चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। जनपद मुख्यालय में बनाए गए पांच परीक्षा केंद्रों में प्रथम पाली में 2352 अभ्यर्थियों को शामिल होना है जबकि दोनों पालियों में 4704 अभ्यर्थियों को परीक्षा शामिल होना है।

शुक्रवार को आयाेजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने रात में ही जनपद मुख्यालय पहुंचना शुरू कर दिया था। प्रशासन के द्वारा उनके ठहरने के लिए नेहरू बाल, टाउन हॉल, होटल थर्ड आई आदि स्थानों पर समुचित व्यवस्था की गई थी। जबकि रोडवेज बस स्टैंड में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई थी। जनपद मुख्यालय में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए डीएवी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय मुकुंद लाल इंटर कॉलेज, वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और राजकीय पॉलिटेक्निक में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां पहली पाली सुबह 10:00 बजे शुरू होगी। प्रत्येक पाली में 352 अभ्यर्थियों को शामिल होना है, जबकि दोनों पालियों में 4704 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। दोनाें पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा सीसीटीवी कैमराें की निगरानी में कराई जानी हैं। सभी परीक्षा केन्द्राें पर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

अभ्यर्थियों को कैलक्युलेटर, चश्मा, पेपर, पेंसिल बॉक्स, मोबाइल, यूएसबी डिवाइस, कैमरा, चाभी, घड़ी, डिजिटल पेन, ब्लूटूथ, हैंड बैंड आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ले जाने पर रोक लगाई गई है। परीक्षा केंद्रों के बाहर बनाए गए कक्ष में अभ्यर्थियों के द्वारा लाई गई सामग्री को सुरक्षित रखा जा रहा है। परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही हैं।

(Udaipur Kiran) / Upendra Dwivedi

Most Popular

To Top