Madhya Pradesh

विद्यार्थी बेहतर शिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़े और देश-प्रदेश का नाम रोशन करें: प्रतिमा बागरी

विद्यार्थी बेहतर शिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़े और देश-प्रदेश का नाम रोशन करें: प्रतिमा बागरी

– राज्यमंत्री ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

सतना, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने गुरुवार को विकासखण्ड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर चौरासी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। साथ ही बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जाए।

निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने विद्यार्थियों से चर्चा कर उनके शैक्षणिक स्तर का भी परीक्षण किया। इस दौरान उन्होने विद्यार्थियों से कहा कि किसी भी विषय की पाठ्य पुस्तक को पूरा मन लगाकर पढ़े। कक्षा में शिक्षक जो भी विषय पढ़ायें उसे गंभीरता से चिंतन मनन करे तथा अपने मन में आने वाले प्रश्नों के उत्तर शिक्षक से अवश्य प्राप्त करे। प्रश्न पूछने में किसी प्रकार की झिझक या शर्म नही महसूस करे। प्रश्न पूछने से आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। राज्यमंत्री ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top