जयपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जवाहर नगर थाना इलाके में स्थित मामा की होटल के पास गुरुवार रात उस समय हडकंप मच गया,जब एक निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर गई और मलबे में दबने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे के दौरान इमारत में कितने लोग मौजूद थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। अचानक हुए इस हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर राहत कार्य चल रहा है। सिविल डिफेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।
गौरतलब है कि यहां चार दुकान के ऊपर दो मंजिला इमारत बनाई जा रही थी।
नगर निगम कमिश्नर अभिषेक सुराणा ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही निगम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल इन दुकानों में कोई था या नहीं, इसकी पुष्टि की जा रही है। इसके साथ ही जिन दो दुकानों पर निर्माण हो रहा था। उनके मालिक फिलहाल फरार हो चुके हैं। उनकी तलाश जारी है। फिलहाल उनकी पहली प्राथमिकता मलबा हटाकर यहां की वस्तु स्थिति जांचने की है। इसके बाद ही कुछ कहा जाएगा। इस पूरे मामले की भी अब जांच करवाई जाएगी।
पुलिस ने बताया कि जवाहर नगर थाना इलाके में स्थित मामा की होटल के पास से दो मंजिला इमारत बनाई जा रही थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। जहां हादसा हुआ है उसके नीचे जूस और कोल्ड ड्रिंक की दुकान थी। उसके नीचे कौन दबा है इसकी अब तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भीड़ को काबू करने के लिए मौके पर तैनात किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)