RAJASTHAN

भवन विनियम में विशेष योग्यजन के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर जेडीए करेगा कार्रवाई

जेडीए

जयपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण शहर में निर्मित परियोजनाओं में भवन विनियम में विशेष योग्यजन के लिए बनाए गए प्रावधनों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई करेगा। आयुक्तालय, विशेष योग्यजन से कई अनुमोदित प्रकरणों में अनियमिताओं को लेकर शिकायतें प्राप्त हुई है।

जयपुर की भवन मानचित्र समिति बिल्डिंग प्लान की 300वीं बैठक में संबंधित विकासकर्ता एवं वास्तुविद के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों के लिए चर्चा की गई।

जेडीसी मंजू राजपाल ने बताया कि आयुक्तालय, विशेष योग्यजन से प्राप्त पत्रों और निर्देशों के क्रम में प्रश्नगत परियोजनाओं की जल्द मौका रिपोर्ट करते कर विशेष योग्यजन के प्रावधानों के अनुरूप मौके पर निर्माण नहीं पायें जाने पर संबंधित विकासकर्ता एवं वास्तुविद् को नोटिस जारी किए जाने के लिए निर्देश प्रदान किए गए है।

भविष्य में भी मौके पर समस्त परियोजनाओं में विशेष योग्यजन को सुगम व्यवस्था उपलब्ध करवाने की दृष्टि से विकासकर्ता एवं वास्तुविद के द्वारा प्रचलित भवन विनियमानुसार विशेष योग्यजन के लिए उल्लेखित प्रावधानों की पालना सुनिश्चित करवाई जावें तथा इस के लिए समस्त उपायुक्त जोन को भी निर्देशित किया गया। जेडीए द्वारा उक्त प्रावधानों के उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top