– स्पीकर ने जांच के बाद सुरजा खेड़ा का इस्तीफा लौटाया
– अब विधायक सुरजा खेड़ा को दोबारा देना होगा इस्तीफा
चंडीगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने जांच के बाद गुरुवार को तीन विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया। इसके साथ ही जननायक जनता पार्टी के विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा के इस्तीफे में खामियां होने के कारण उसे अस्वीकार करते हुए वापस लौटा दिया। सुरजा खेड़ा को अब दोबारा अपने पद से इस्तीफा देना होगा। 90 विधायकों वाली हरियाणा विधानसभा में अब विधायकों की संख्या कम होकर 83 रह गई है।
विधानसभा स्पीकर ने गुरुवार को दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सिंह सांगवान, बरवाला से जजपा विधायक जोगीराम सिहाग और उकलाना से जजपा विधायक अनूप धानक के इस्तीफे मंजूर किए हैं। वहीं नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के इस्तीफे में खामियां होने की वजह से उसे रिजेक्ट कर दिया है। पिछले दिनों तोशाम से कांग्रेस विधायक रहीं किरण चौधरी का इस्तीफा मंजूर किया गया था। किरण चौधरी कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। भाजपा ने किरण चौधरी को राज्यसभा भी भेज दिया है। लोकसभा चुनावों में बिजली मंत्री व रानियां से निर्दलीय विधायक रहे चौ़ रणजीत सिंह ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी। भाजपा ने उन्हें हिसार से लोकसभा चुनाव लड़वाया। रणजीत सिंह का इस्तीफा उसी समय स्पीकर ने मंजूर कर लिया था। मुलाना से कांग्रेस विधायक रहे वरुण चौधरी ने अंबाला लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनने के बाद अपनी सीट खाली की थी। 2019 में बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक बने राकेश दौलताबाद का निधन होने की वजह से यह सीट रिक्त है। अब तीन और विधायकों के इस्तीफे मंजूर होने से नब्बे सदस्यों वाली विधानसभा में वर्तमान में 83 विधायक रहे हैं। शाहबाद से जजपा विधायक रामकरण काला पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। हालांकि उन्होंने विधानसभा की सदस्यता नहीं छोड़ी है।
सूत्रों का कहना है कि जोगीराम सिहाग और अनूप धानक एक सितंबर को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उनकी भाजपा की ज्वाइनिंग का कार्यक्रम पहले भी बन चुका है लेकिन किसी वजह से सिरे नहीं चढ़ पाया। रामकुमार गौतम के भी भाजपा में ही शामिल होने की प्रबल संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा