हमीरपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में बीटेक (लेटरल एंट्री), बी फार्मेसी (डायरेक्ट/लेटरल एंट्री) और एम फार्मेसी की खाली सीटें को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग करने का निर्णय लिया है। स्पॉट काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थान में ही 31 अगस्त को होगी। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि स्पॉट काउंसलिंग में भी बीटेक और बी फार्मेसी में लेटरल एंट्री के लिए सीटों का आवंटन डिप्लोमा की मेरिट के आधार पर किया जाता है। पात्र अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर खाली सीटों का स्टेटस देख सकते हैं। इसके अलावा स्पॉट काउंसलिंग से संबंधित डिटेल भी देख सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला