Chhattisgarh

शासकीय हाईस्कूल बाजार कुर्रीडीह में मना राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

शासकीय हाईस्कूल बाजार कुर्रीडीह में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाते हुए शिक्षक व विद्यार्थी।

धमतरी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । शासकीय हाईस्कूल बाजार कुर्रीडीह में आज गुरुवार काे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम मनाया गया जिसमें शाला के छात्र छात्राओं को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल का वितरण एवं सेवन कराया गया तथा उन्हें इसके फायदों के बारे में बताया गया। व्याख्याता डाॅ. आशीष नायक ने बताया कि कृमि दिवस मनाया जा रहा है जिसमें उप स्वास्थ्य केंद्र बाजार कुर्रीडीह को उचित सहयोग देकर पूरे गांव के बच्चों को यह दवा वितरित की जाएगी। छूटे हुए विद्यार्थियों को चार सितम्बर तक स्वास्थ्य केंद्रों के कार्यकर्ताओं द्वारा घर तक जाकर इस दवाई का वितरण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कृमि से होने वाले शारीरिक नुकसान को भी बच्चों को बताया गया। कार्यक्रम में उपसरपंच चन्द्रकिरण नेताम, प्राचार्य अभय राम ध्रुव, डाॅ. आशीष नायक चुम्मन साहू ,कमलेश निषाद शिवकुमारी नेताम भावना रामटेके, उप स्वास्थ्य केंद्र से केवल ध्रुव, सुदेशनी ध्रुव, कमला नेताम, पार्वती मिश्रा, पुनीता मानिकपुरी , स्वेता कुंजाम एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top