Assam

देश विरोधी ताकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी अभाविप

एनआईटी, सिलचर के निदेशक दिलीप कुमार वैद्य को  स्मारक पत्र सौंपते अभाविप के पदाधिकारी।

एनआईटी के छात्रों पर देश विरोधी पोस्ट करने का आरोप

सिलचर के एनआईटी निदेशक को अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

कछार (असम), 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिलचर स्थित राष्ट्रीय प्रद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) में बांग्लादेश के छात्रों के सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट करने पर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने विरोध जताया। इसे लेकर अभाविप के पदाधिकारियों ने संस्थान के निदेशक को एक ज्ञापन दिया।

गुरुवार काे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की सिलचर इकाई के महानगर मंत्री दीपनाथ ने सिलचर के एनआईटी के निदेशक दिलीप कुमार वैद्य को

सौंपे एक ज्ञापन में कहा कि भारत विरोधी सोच वाले किसी भी छात्र को विद्यार्थी परिषद सिलचर की भूमि पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्हाेंने कहा कि ऐसे जो भी तत्व हैं, उसको तत्काल प्रभाव से देश से बाहर निकालना चाहिए। असम और सिलचर के भीतर किसी भी देशविरोधी एवं जिहादियों के लिए कोई स्थान नहीं है। ऐसे तत्वों के कारण एनआईटी जैसे संस्थान की भी छवि खराब होगी। उन्हाेंने मांग की ऐसे तत्वाें और उनके मददगारों को भी चिह्नित कर कड़ा से कड़ा कदम उठाया जाना चाहिए।

ज्ञापन देने के दौरान अभाविप के प्रांत मीडिया सह संयोजक रोहित चंद, जिला संयोजक आदित्य दे भी शामिल थे।

——————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top