Bihar

मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक सहायता विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

अररिया फोटो:कार्यशाला में अधिकारीगण

अररिया 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में गुरुवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनानर्तगत मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक सहायता विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन डीआरडीए सभा भवन में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति की अध्यक्षता में हुआ।

इसमें महिला विकास निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , जिला हब ,वन स्टॉप सेंटर , बाल विवाह,बाल श्रम ,दहेज़ उन्मूलन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। मानसिक स्वास्थय एवं मनोसामाजिक विषय पर बाल रक्षा भारत के राज्य समन्वयक पियूष कुमार द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी।

बैठक में, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, जिला समन्वयक एनएनएम, लैंगिक विशेषज्ञ,बाल रक्षा भारत के जिला समन्वयक वन स्टॉप सेंटर के परामर्शी,एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top