मीरजापुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजगढ़ स्थित शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा में प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह की देख-रेख में गुरूवार को राष्ट्रीय खेल दिवस को महोत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विमल कुमार सिंह व मुख्य अतिथि रामअनुज ने संयुक्त रूप से मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता की शुरूआत की।
कबड्डी प्रतियोगिता में बालक सीनियर संवर्ग की मेजर ध्यानचंद व मिल्खा सिंह सदन के बीच मैच खेला गया जिसमें मेजर ध्यानचंद सदन की टीम मिल्खा सिंह सदन को 27 के मुकाबले 23 अंक से पराजित कर विजेता बनी। वहीं बालक सब जूनियर संवर्ग में नीरज चोपड़ा व सचिन तेंदुलकर टीम के बीच हुए मैच में नीरज चोपड़ा टीम ने सचिन तेंदुलकर सदन को 30 के मुकाबले 25 अंको से हरा कर विजेता बनी।
बालिका सीनियर संवर्ग की रानी लक्ष्मी बाई सदन व खेल क्रान्ति अभियान की टीम के बीच खेले गए मैच में खेल क्रान्ति अभियान की टीम रानी लक्ष्मी बाई सदन की टीम को 21 के मुकाबले 17 अंको से हरा कर विजेता बनी। सब जूनियर बालिका संवर्ग में मदर टेरेसा व झांसी की रानी टीम के बीच हुए मैच में मदर टेरेसा टीम ने 25 अंक व झांसी की रानी टीम ने 12 अंक अर्जित किया, मदर टेरेसा टीम विजेता रही।
अंतिमा राव, ज्योति कुमारी, निशा कुमारी व आयुष सिंह को विद्यालय खेल सम्मान पदक के साथ सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि राम अनुज को ग्रीन गुरु ने अभियान का बैग देकर सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका सुधांशु पटेल, आकाश व आयुष सिंह ने निभाई। इस दौरान गुप्तेश सिंह, घनश्याम, अवधेश राम, कड़ेकान्त दुबे, अशोक कुमार, विमल सिंह, योगेशचंद्र तिवारी, रामअनुज, शौरभ श्रीवास्तव, सूर्यप्रताप पटेल, मीरा कुमारी, प्रीति सिंह, मालती सिंह, प्रीति पटेल आदि मौजूद थी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा