कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में दो बार हारे व दागियों को नहीं देगी टिकट
चंडीगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव लड़ने का सपना देख रहे सांसदों के अरमानों पर पानी फेरने के बाद अब कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि दो बार या इससे अधिक बार चुनाव हारे हुए नेताओं को भी उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा। पार्टी सीटिंग गैटिंग के फार्मूले पर भी गंभीरता से मंथन कर रही है। साथ ही
कांग्रेस चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा घाेषित नहीं करेगी।
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि पार्टी इस विधानसभा चुनाव में किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करेगी। अभी तक 60 सीटों पर पैनल के लिए चर्चा हो चुकी है। बाबरिया ने कहा कि पार्टी ने दो बार चुनाव हार चुके नेताओं को टिकट नहीं देने का निर्णय लिया है। बाबरिया ने कहा कि यह एक फैक्टर है कि उनका टिकट काटा जा सकता है। तीन बार चुनाव हार चुके और जमानत जब्त करा चुके उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने का नीतिगत फैसला हो चुका है। अबकी बार पार्टी दागी चेहरों को भी चुनावी दंगल से दूर रखने पर गंभीरता से विचार कर रही है। पिछले दिनों आवेदन करने वाले व्यक्तियों से अपने-अपने बूथ की कमेटियों की सूची भी तलब की थी। जिन दावेदारों ने बूथ कमेटियां जमा नहीं कराई हैं, उनकी टिकटों पर कैंची चल सकती है।
नई दिल्ली में हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दूसरे दिन कमेटी अध्यक्ष अजय माकन और सदस्यों ने भागीदारी की। बैठक में इस बात पर सहमति बनाने के प्रयास चल रहे हैं कि कांग्रेस हाईकमान के पास सिंगल नाम का पैनल भेजा जाएगा।
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दूसरे दिन गुरुवार को भी उम्मीदवाराें के नामाें पर चर्चा हुई। इससे पहले बुधवार को बैठक के पहले दिन कांग्रेस ने किसी भी सांसद अथवा राज्यसभा सदस्य को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने से इनकार कर दिया था। अब कांग्रेस ने दो बार अथवा दो बार से ज्यादा विधानसभा चुनाव हार चुके लाेगाें को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर आए 2556 दावेदारों के नामों पर विचार विमर्श के बाद इनकी छंटनी कर दी गई है। अगले दो दिनों में एक से तीन तक नामों के पैनल को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। पैनल में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं खासकर सांसदों व राज्यसभा सदस्यों के सुझाव की झलक दिखाई दे सकती है। कांग्रेस में एक विधायक को छोड़कर कांग्रेस के सभी मौजूदा 28 विधायकों ने टिकटों के लिए आवेदन किया है, ताकि कार्यकर्ताओं के बीच यह तसल्ली बनी रहे कि टिकट हासिल करने के लिए विधायकों को भी आवेदन करने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा