भागलपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरुवार को जिले के प्रखण्ड जगदीशपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मध्य विद्यालय दीननगर, मध्य विद्यालय पिस्ता, मध्य विद्यालय फुलवरिया, मध्य विद्यालय जगदीशपुर, मध्य विद्यालय भवानीपुर देशरी सहित सभी विद्यालयों में विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
मध्य विद्यालय जगदीशपुर में विशेष चेतना सत्र आयोजित कर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को नमन किया गया। उसके बाद नींबू दौड़, बोरा दौड़, गणित दौड़, जलेबी दौड़ उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र कहते हैं कि खेल अधिगम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उससे बच्चे शारीरिक तथा मानसिक दोनों रुप में समृद्ध होते हैं। हमारे अधिगम प्रक्रिया में खेल सबसे श्रेष्ठ माध्यम है।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवम् सभी शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उधर भागलपुर शहर में स्कूली बच्चों के द्वारा पैदल मार्च निकालकर खेल के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। सैकड़ों स्कूली बच्चों के साथ खेल प्रेमी और सामाजिक लोगों ने पैदल मार्च में हिस्सा लिया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर लोगों को खेल के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। पैदल मार्च शहर के मनाली चौक से निकलकर कचहरी चौक तिलकामांझी चौक होते हुए पुनः मनाली चौक पर जाकर समाप्त हुआ।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर