Madhya Pradesh

इंदौरः अग्निवीर भारतीय वायुसेना भर्ती के संबंध में विद्यार्थियों को दी गई जानकारी

इंदौरः अग्निवीर भारतीय वायुसेना भर्ती के संबंध में विद्यार्थियों को दी गई जानकारी
इंदौरः अग्निवीर भारतीय वायुसेना भर्ती के संबंध में विद्यार्थियों को दी गई जानकारी

इंदौर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में गुरुवार को शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर भारतीय वायुसेना भर्ती के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पूर्वान्ह के सत्र में शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर के प्रशिक्षणाथियों को एवं आईटीआई इंदौर के एनसीसी कैडेड्स को उक्त योजना के अंतर्गत भर्ती प्रकिया की पूर्ण जानकारी भारतीय वायुसेना के अधिकारियों द्वारा दी गई। बाद में शासकीय हायर सेकेंड्री सीएम राइज स्कूल नंदानगर इंदौर के विद्यार्थियों को उक्त योजना के विषय में जानकारी दी गई।

उक्त कार्यशाला-मार्गदर्शन शिविर में स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा भारतीय वायुसेना के अधिकारियों से कई प्रश्न किये गए, जिसका समाधान अधिकारियों द्वारा किया गया एवं सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर भारतीय वायुसेना के कॉरपोरल पंकज रावत एवं रविन्द्र वनवे, रोजगार उप संचालक पीएस मंडलोई, आईटीआई इंदौर के प्राचार्य जीएस साजापुरकर एवं एनसीसी अधिकारी यूएस चौहान, अप्रेंटिसशिप प्रभारी विपिन पुरोहित एवं प्राचार्य शासकीय हायर सेकेंड्री सीएम राइज स्कूल नंदानगर मुग्धा पंडित उपस्थित रहे। शुक्रवार, 30 अगस्त को शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल महाराजा शिवाजीराव एवं शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल नूतन में भी कार्यशाला/मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top