Bihar

ड्रोन सिस्टम से नैनो यूरिया व डीएपी छिड़काव प्रदर्शित

मधुबनी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला के फुलपरास अनुमंडल में गुरुवार को कृषि आधारित बीज गुणन प्रक्षेत्र निरीक्षण हुई। अवसर पर कृषि सह परिवहन सचिव संजय अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि फुलपरास अनुमंडल में कृषि विभाग द्वारा नैनो सिस्टम की जानकारी किसानो से साझा की गई। जिला के फुलपरास प्रखंड में स्थित बीज गुणन प्रक्षेत्र एकहारा का निरीक्षण किया गया। अवसर पर कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी तथा सहायक निदेशक उद्यान को किसानों के द्वारा सरसों, चना, मटर, मसूर सहित अन्य दलहनी फसलों तथा नींबू केला, पपीता एवं अंजीर की खेती को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।अवसर पर ड्रोन सिस्टम से नैनो यूरिया व डीएपी छिड़काव का प्रदर्शन दिखाया।

—————

(Udaipur Kiran) / लम्बोदर झा

Most Popular

To Top