एचएयू में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
हिसार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को गुलमोहर, अमलतास व जकरांदा के पौधे रोपित किए।
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने भूदृश्य संरचना इकाई द्वारा आयोजित किए गए पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की थी और देश के सभी नागरिकों से एक पेड़ लगाकर हमारी माताओं को सम्मान देने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि हमें इस अभियान को सामाजिक अभियान के तौर पर लेना चाहिए। इस अभियान के तहत विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर, कॉलेज और बाहरी केंद्रों पर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भी 1500 पौधे लगाए गए। इस अभियान के तहत पहले भी विभिन्न प्रजातियों के 8500 पौधे लगाए जा चुके हैं। विश्वविद्यालय परिसर पूरी तरह से हरियाली से ढका हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों और कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित रखने और पौधों की देखभाल करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों का मानव जीवन में विशेष महत्व है। पेड़ पौधों से विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां भी मनाई जाती हैं।
कुलसचिव व लैंडस्केप इकाई के नियंत्रक अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने कहा कि पौधरोपण करते समय हमें भवनों व संस्थानों के लैंडस्केप के अनुकूल प्रजातियों के बहु-उद्देशीय पौधों का चयन करना चाहिए तथा महत्वपूर्ण अवसरों पर अवश्य पौधरोपण करना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारीगण, शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर