Haryana

नारनौलः युवाओं में देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की समझ सक्रिय भागीदारी के लिए आवश्यकः प्रो. टंकेश्वर कुमार

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार को सम्मनित करते हुए।

नारनाैल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में गुरुवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार युवा मंथन का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को दो अलग-अलग वर्गों में बांटा गया यू.एन.डी.पी. और ए.ई.पी.पी.एम.। यू.एन.डी.पी. में विध्यार्तियों ने अलग-अलग देशों और ए.ई.पी.पी.एम. में अलग-अलग राजनीतिक दलों का नेतृत्व किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि अवश्य ही यह आयोजन विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक व्यवस्था की समझ को विकसित करने और उनकी इस व्यवस्था में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगी। कुलपति ने अपने संबोधन में विश्व कल्याण के लिए लोकतांत्रिक मूल्यों को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि न सिर्फ भारत बल्कि समूचे विश्व में आपसी सहयोग, समरसता स्थापित करने की दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि कैसे हमारा सामान्य जीवन राजनैतिक दलों से प्रभावित होता है। शिक्षा मंत्रालय व यूजीसी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में युवाओं को चाहिए कि वो न सिर्फ लोकतांत्रिक व्यवस्था व उससे जुड़ी संस्थाओं को जाने समझे बल्कि वे इनकी कार्यप्रणाली में सक्रिय भागीदारी जोकि उनके स्तर पर संभव है, वो भी निभाए। कुलपति ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था जनता के लिए, जनता के द्वारा की नीति पर कार्य करती है। विश्व कल्याण के लिए आवश्यक है कि यह विचार समूचे विश्व के स्तर पर स्वीकार्य हो। आज समय है कि हम न सिर्फ संसद, विधानसभा जैसी संस्थाओं की प्रक्रिया को जाने समझे बल्कि उनमें सक्रिय भागीदारी भी करें। वोट का अधिकार तो हमें ज्ञात है आवश्यक है कि उसके महत्व को भी जाने।

कुलपति ने युवा मंथन के इस दिशा में बेहद आवश्यक और समय की मांग बताते हुए कहा कि अवश्य ही ऐसे ही प्रयासों और उनमें युवाओं की सक्रिय भागीदारी से विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित होगी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सम कुलपति प्रो. सुषमा यादव, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार व डा. रेणु यादव, डा. मुलका आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top