नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने राजधानी नई दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट परिसर में गुरुवार को अपनी एक शाखा खोली है। बैंक ने इस शाखा को न्यायालय तथा उसके घटकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए खोला है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जारी एक बयान में कहा कि बैंक के सुप्रीम कोर्ट परिसर स्थित इस शाखा का उद्घाटन भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने अन्य न्यायाधीशों की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर मौजूद रहे वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा सचिव एम. नागराजू ने बैंक की इस पहल की सराहना की।
बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निधू सक्सेना ने कहा कि ‘मल्टी-फंक्शन कियोस्क’ युक्त ‘इंटरनेट सक्षम इंटरैक्टिव डिवाइस’ ग्राहकों को बैंक कर्मचारियों की सहायता के बिना ही बहुविध लेन-देन करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही ये चौबीसों घंटे उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य कामकाजी घंटों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध पारंपरिक लॉकर के अलावा शाखा में हर समय रहने वाली लॉकर सुविधा भी है, जो एटीएम की तरह ही संचालित की जा सकती है।
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर