फरीदाबाद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के चांदपुर गांव में बारिश के कारण गुरुवार सुबह एक मंजिला मकान गिर गया। गनीमत रही कि समय रहते ही परिवार को इसकी भनक लग गई और परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर आ गए। मकान लगभग सुबह 5 बजे गिरा। सरपंच सूरजपाल भूरा ने बताया कि बरसात के चलते गिरे मकान में चार भाई अपने परिवार के साथ रहते थे, जिनमें रोहतास, श्रवन, संजीत और वीरू के परिवार को मिलाकर कुल 15 सदस्य थे। जो अब मकान के गिरने के बाद बेघर हो गए हैं।
सरपंच ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और आर्थिक मदद मुहैया कराने का वादा किया। उन्होंने कहा कि वे सरकार से भी पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की सिफारिश करेंगे। इस मामले में सूरजपाल भूरा ने जानकारी देते हुए बताया की गनीमत रही कि समय रहते परिवार को इसकी भनक लग गई। यदि यह घटना रात में होती और परिवार मकान में सोया होता तो शायद किसी की जान भी जा सकती थी और हादसा बड़ा हो सकता था।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर