कालाकाेट, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कालाकोट के नरमाजरा और गलहान के लोगों ने क्षेत्र में बिजली ढांचे को दुरूस्त करने की मांग की है। गांव में बिजली के बिजली सप्लाई करने के लिए लकड़ी के पेड़ों और लकड़ी के पोल का इस्तेमाल किया जा रहा है। बिजली की डीली तारे हर समय हादसों को न्योता दे रही हैं। 24 घंटे जहां के लोग खतरे के साय के तले जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अगर कोई पोल टूट जाए तो इसकी चपेट में आने से किसी की जान भी जा सकती है। लोगों ने पीडीडी से क्षेत्र में बिजली ढांचो को सही करने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta