Haryana

सिरसा में चुनाव के मद्देनजर सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च

चुनाव के मद्देनजर निकाला फ्लैग मार्च िनकालते

सिरसा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा में 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।मतदाताओं में सुरक्षा भाव का जागृत करने के लिए गुरुवार काे सिरसा जिले के ऐलनाबाद में सुरक्षाबलाें और पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार में हुए फ्लैग मार्च में पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षाबलों ने मुख्य बाजारों घनी आबादी वाले क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदाताओं में सुरक्षा का भाव जागृत करना और चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता या हिंसा को रोकना था।

बिना डर के करें मतदान

सुरक्षा बलों के जरिए मतदाताओं को बिना किसी के डर से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि कोई भी असामाजिक तत्व चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत किया और प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top