Bihar

पूर्व मुखिया के घर से दो महीने में दूसरी बार मोटरसाइकिल की हुई चोरी

बेसरबाटी की पूर्व मुखिया के घर से दो महीने में दूसरी बार मोटरसाइकिल की हुई चोरी

किशनगंज,29अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के कुर्लिकोट पिपरीथान गांव के निवासी पूर्व मुखिया पति मो. सलाम अंसारी के घर में पिछले दो महीनों में दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे उनका परिवार भय और असुरक्षा की भावना से घिरा हुआ है।

पहली घटना 25 जून 2024 को हुई, जब अज्ञात चोरों ने उनके घर से टीवीएस स्टार सिटी प्लस BR 37K 2078 चोरी कर ली थी। इस घटना की प्राथमिकी कुर्लिकोट थाना में दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला है। बीती रात, 28 अगस्त को चोरों ने फिर से मो. सलाम के घर को निशाना बनाया। इस बार चोरों ने घर का ताला तोड़कर पल्सर 150 बाइक BR37E 3808 चोरी कर ली। यह बाइक मो. सलाम के छोटे भाई मो. इस्लाम अंसारी के नाम से रजिस्टर्ड थी।

चोरी की इस घटना का पता सुबह होते ही चला, जिससे परिवार और अधिक डर और तनाव में आ गया है। इस गंभीर स्थिति से परेशान होकर, मो. सलाम अंसारी ने किशनगंज के आरक्षी अधीक्षक को एक लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने अपने आवेदन में स्पष्ट रूप से इन चोरी की घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि अगर पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और ईमानदारी से जांच करे, तो चोरों का पता लगाया जा सकता है। मो. सलाम ने अपने आवेदन में इस बात पर भी जोर दिया है कि उनका घर एनएच 327ई के किनारे स्थित है, और यह क्षेत्र कुर्लिकोट थाना से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर है।

उन्होंने कहा कि अगर इस क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई जाए और नियमित पुलिस गश्त हो, तो चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है। इस तरह की बार-बार हो रही घटनाओं से न केवल मो. सलाम का परिवार, बल्कि पूरा गांव भी भयभीत है। उनका कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता और सुस्त कार्रवाई के चलते चोरों का मनोबल ऊंचा हो गया है, और वे निर्भीक होकर अपनी हरकतें कर रहे हैं। मो. सलाम ने पुलिस से आग्रह किया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और त्वरित कार्रवाई करें, ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top