रायपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित कम्बाईन्ड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) आगामी एक सितम्बर काे आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 3 पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 11 बजे, द्वितीय पाली दोपहर 12 बजे से 2 बजे एवं तृतीय पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी।
नेशनल डिफेंस एकेडमी एण्ड नेवल एकेडमी परीक्षा (एनडीए) 2024 एक सितम्बर को प्रात 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक संचालित की जाएगी। इस परीक्षा के नोडल अधिकारी केदार पटेल रोजगार अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी भगवान सिंह यादव एवं चन्द्रमणी वर्मा लाइब्रेरी सहायक को बनाया गया है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल