CRIME

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में दाे बदमाशों के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हाे गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने गुरुवार को सुबह पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना रानीगंज में दो लूट की घटनाओं के संबंध में बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के निर्देशन में सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी, प्रभारी निरीक्षक रानीगंज आदित्य कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट सुनील कुमार यादव की पुलिस टीम काे बीती रात लुटेराें के रानीगंज इलाके में हाेने की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर

पुलिस टीमाें ने इलाके में घेराबंदी की। इस बीच माेटर साइकिल सवार दाे युवकाें काे आता देखा गया। पुलिस टीमाें काे देख माेटर साइकिल सवार बदमाशाें ने

फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें दाे बदमाशाें के पैर में गाेली लगने से घायल हाे गए।

एसपी ने बताया कि घायल हालत में गिरफ्तार दाेनाें बदमाश पूछताछ में शातिर इनामी अपराधी सौरभ पुत्र मन्नू उर्फ हंसराज निवासी तवकलपुर थाना देल्हूपुर व

अज्जू सरोज उर्फ शीतला प्रसाद सरोज पुत्र हीरालाल सरोज निवासी देवगलपुर थाना मऊआइमा के रहने वाले हैं। दोनों काे घायल हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। उनके कब्जे से दाे तमंचे, एक खाेखा व दाे जिंदा कारतूस के साथ माेटर साइकिल बरामद हुई है। दाेनाें के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई

की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top