WORLD

बलूचिस्तान में आतंकी हमले की गाज आईजी अब्दुल खालिक शेख पर गिरी

आतंकी हमले के बाद क्ववेटा में आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है। फोटो-डॉन

इस्लामाबाद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के सर्वाधिक अशांत प्रांत बलूचिस्तान में हाल में हुए आतंकी हमले की गाज पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अब्दुल खालिक शेख पर गिरी है। संघीय सरकार ने बुधवार को उन्हें बलूचिस्तान से हटा दिया। उनके स्थान पर मोअज्जम जाह अंसारी को नया आईजी नियुक्त किया गया है।

डॉन अखबार के अनुसार, स्थापना प्रभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार पाकिस्तान पुलिस सेवा के बीएस-21 अधिकारी अब्दुल खालिक शेख को पद से हटा दिया गया है और बीएस-22 के एक अन्य पीएसपी अधिकारी मोअज्जम जाह अंसारी को आईजीपी नियुक्त किया गया है। शेख को तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक स्थापना प्रभाग को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top