Uttar Pradesh

मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा

मीरजापुर रेलवे स्टेशन

मीरजापुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर भी क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू कर दी है।

पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज मंडल के रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू की है। रेलवे आसान टिकट वितरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। रेलवे स्टेशन पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू होने से यात्रियों को लेनदेन के दौरान होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। टिकट लेते समय नकद भुगतान के दौरान भूल-चूक की समस्या अब खत्म हो जाएगी। इससे डिजिटल इंडिया अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top