HEADLINES

बांद्रा टर्मिनस-मडगांव द्वि-साप्ताहिक ट्रेन आज से, पीयूष गोयल दिखाएंगे हरी झंडी

पीयूष गोयल। फोटो-फाइल

नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वाणिज्य और उद्योगमंत्री पीयूष गोयल आज दोपहर बांद्रा टर्मिनस और मडगांव के बीच चलने वाली द्वि-साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह जानकारी पश्चिम रेलवे की विज्ञप्ति में दी गई है। इस नई रेल सेवा का उद्देश्य मुंबई के पश्चिमी उपनगरों और गोवा सहित कोंकण क्षेत्र के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है।

बीस डिब्बों वाली यह ट्रेन गोवा के मडगांव से हर मंगलवार और गुरुवार को सुबह 7ः40 बजे रवाना होगी और बांद्रा टर्मिनस पर रात 11.40 बजे पहुंचेगी। इसके विपरीत, यह हर बुधवार और शुक्रवार को सुबह 6ः50 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और रात 10 बजे मडगांव पहुंचेगी।

आज यह ट्रेन बोरीवली से दोपहर 1ः25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह चार बजे मडगांव पहुंचेगी। अपने मार्ग में यह वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, वीर, चिपलून, रत्नागिरी, कांकवली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और कार्मली जैसे कई स्टेशनों पर रुकेगी।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top