Uttar Pradesh

जीवन प्रमाणपत्र अपडेट करने के नाम पर 60 हजार की ठगी

जीवन प्रमाणपत्र अपडेट करने के नाम पर सेवानिवृत्त रेलकर्मी से 60 हजार की ठगी

मुरादाबाद, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी रेलवे से सेवानिवृत कर्मचारी से पेंशन को लेकर जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन अपडेट करने के नाम पर 60 हजार की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना साइबर क्राइम से की है।

थाना सिविल लाइंस के हरथला निवासी प्रेम सिंह रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त हैं। थाना साइबर क्राइम को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं बैंक से बोल रहा हूं। पेंशन को लेकर आपका जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन अपडेट करना है। आरोपित साइबर ठग ने उनसे पूरी डिटेल पूछ ली। इसी बीच आरोपित ने कहा कि आपका प्रमाणपत्र अपडेट हो गया है। आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा वह बता दीजिएगा। पीड़ित ने ओटीपी बताया तो उनके खाते से 60 हजार रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top