Uttar Pradesh

सामाजिक कुरीतियों को मिटाकर अच्छे समाज के निर्माण कार्य में वीएचपी आगे बढ़ रहा : गजेंद्र

बीएचपी का कार्यक्रम

बाराबंकी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सामाजिक कुरीतियों को मिटाकर अच्छे समाज के निर्माण कार्य में वीएचपी आगे बढ़ रहा है। टुकड़े-टुकड़े गैंग व मानवाधिकार की बात करने वाले बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं एवं हिन्दू धार्मिक स्थलों के नरसंहार पर चुप हैं। ये कभी हिन्दू हितैषी नहीं हो सकतें है। गिरिवासी, बनवासी व अनुसूचित जनजाति के बीच सेवा शिक्षा चिकित्सा स्वावलम्बन के हजारों प्रकल्प विश्व हिन्दू परिषद चला रहा है। जिससे वंचित लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के साथ ही मतांतरण व धर्मांतरण से रोका गया। उक्त बातें फतेहपुर प्रखंड में आयोजित विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस कार्यक्रम में विहिप पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने कही।

क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा कि जिस देश की संस्कृति और संस्कार समाप्त हो जाते हैं वह राष्ट्र स्वत: समाप्त हो जाता है। अपनी प्राचीन संस्कृति वैदिक शिक्षा पद्धति संस्कार को बचाए रखने के लिए कुटुम्ब प्रबोधन आवश्यक है।हिन्दू के मतांतरण व धर्मांतरण लवजिहाद गौ हत्या को रोकने के लिए गांव-गांव बजरंग दल व दुर्गावाहिनी का कार्य हो। विश्व हिन्दू परिषद ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों प्रयास किए हैं। उनका आर्थिक उन्नयन, उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए प्रयत्नशील है। वंचित समाज के मध्य अनेकों सेवा प्रकल्प चलते हैं जिससे वहाँ आर्थिक स्वावलम्बन आया है। सम्पूर्ण हिन्दू समाज के कष्टों को मिटाने के लिए वीएचपी हज़ारों सेवा प्रकल्पों के द्वारा विविध प्रकार के सेवा कार्य कर रहा है। इनमें शिक्षा, प्रशिक्षण,स्वास्थ्य, आश्रय तथा संस्कार जैसे कार्य हैं। इनसे हिन्दू समाज के लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं।

बजरंगदल ने नशामुक्ति का अभियान चलाकर लाखों नवयुवकों को नशे के रास्ते पर जाने से रोका है। बच्चों में रामायण-गीता तथा अन्य हिन्दू धार्मिक ग्रंथों के शिक्षा संस्कार लाने हेतु कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। साथ ही विहिप के राम मंदिर निर्माण, अमरनाथ यात्रा, रामसेतु लक्षित अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण आंदोलन पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री राहुल कुमार ने किया।

इस मौके पर महंत हेमंत दास, बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख अखिलेश प्रताप सिंह, विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश, बजरंग दल विभाग सहसंयोजक ब्रह्म प्रकाश, जिला मंत्री राहुल कुमार, जिला विशेष संपर्क प्रमुख तुलसीराम, जिला धर्माचार्य प्रमुख अजय मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष गौरव जायसवाल, नगर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, जिला सह मंत्री राहुल सिंह, श्यामा सिंह, गरिमा, प्रवीण वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, ओमकार विभु, राधेश्याम वर्मा, अखिलेश, विनय सहित वीएचपी एबीवीपी आरएसएस विचार परिवार के सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top