Haryana

सोनीपत: विधानसभा चुनाव दृष्टिगत बीएसएफ ने फ्लैग मार्च निकाला

28 Snp- 5    सोनीपत: बीएसएफ की टुकडियां फ्लैग मार्च         निकालते हुए।

सोनीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोहाना शहर पुलिस उपायुक्त रविन्द्र तोमर के नेतृत्व

में गोहाना शहर के थाना बरोदा, थाना शहर गोहाना, थाना सदर गोहाना, मोहाना के पुलिस

कर्मचारियो नें मिलकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में बीएसएफ की दो टुकडियों के साथ मिलकर

फ्लैग मार्च निकाला। मुरथल थाना प्रभारी नें भी अपने क्षेत्र के गाँवों में अपने पुलिस

कर्मचारियों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला।

विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही आमजन की सुरक्षा

व शातिपूर्वक ढंग से चुनाव को सम्पन्न करवाने को लेकर सोनीपत पुलिस नें अपनी तैयारियां

शुरु कर दी है। इसी तैयारी में गोहाना शहर पुलिस उपायुक्त व मुरथल थाना प्रभारी नें

अपने अपने क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांतिपूर्वक

तरीके से चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

मार्च के दौरान पुलिस नें चुनाव के दौरान आपसी भाईचारे

को बनाए रखने की अपील की व लोगो को बताया कि सोनीपत पुलिस आपकी सुरक्षा में दिन रात

मुस्तैद है। किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नही है। सोनीपत पुलिस नें आमजन

से अपराध को रोकने में सहायता करने के लिए कही पर भी किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि

या कोई भी गैरकानूनी कार्य का पता लगते ही पुलिस कंट्रोल रुम सोनीपत को 7419410578

पर सुचित करे।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top