Chhattisgarh

पुराने भवन में संचालित हो रहा आदिमजाति सेवा सहकारी समिति कार्यालय, सुधार की मांग

आदिमजाति सहकारी समिति बेलरगांव का कार्यालय।

धमतरी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।आदिमजाति सेवा सहकारी समिति बेलरगांव का कार्यालय वर्षों से जर्जर भवन में संचालित है। भवन का निर्माण हुए लगभग 60 वर्ष से अधिक हो चुका है। इसके मरम्मत नहीं कराई जा रही है। वर्षा होते ही कर्मचारियों व किसानों की समस्याएं बढ़ जाती है। भवन के जर्जर होने और बारिश का पानी छत से टपकने के कारण पूरी दीवार पर सीपेज आकर पूरा पानी टपकता है।

आदिमजाति सेवा सहकारी समिति कार्यालय में रखे रिकार्ड के खराब होने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा गोदाम में रखे खाद बीज भीग जाने से खराब हो जाते हैं। यह समस्या लंबे समय से बरकरार है। बावजूद इसके आज तक भवन की मरम्मत के किसी प्रकार की पहल नहीं हो सकी। ऐसा नहीं है कि संबंधित विभाग को इसकी जानकारी नहीं है, बावजूद इसके किसी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता। नगरी विकास खण्ड बेलरगांव तहसील के ग्राम पंचायत बेलरगांव से लगे आदिमजाति सेवा सहकारी समिति का कार्यालय एवं गोदाम संचालित है। 60 साल पुराने भवन की दीवारों में दरारे पड़ गई हैं, हालांकि अन्य मौसम में कर्मचारियों को परेशानी नहीं होती परंतु वर्षा के मौसम में उनकी काफी बढ़ जाती है। इस दौरान आफिस का रिकार्ड व खाद बीज भी भीगने का डर लगा रहता है। इतना ही नहीं भवन के छोटे होने से एक साथ कई गांव के लोगों के समिति पहुंच जाने पर कार्यालय में पैर रखने तक कि जगह नहीं होती है।

भवन के काफी पुराने हो जाने पर ग्रामीण सहित संचालक मंडल ने कई बार नए भवन व गोदाम निर्माण की मांग की परंतु आज न तो भवन की मरम्मत हो सकी और न ही नए भवन व गोदाम निर्माण के लिए किसी पहल हो सकी जिससे पिछले 60 साल से पुराने भवन में आदिमजाति सेवा सहकारी समिति कार्यालय संचालन किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top