Uttar Pradesh

साइबर क्राइम सेल ने पीड़ित के खाते में वापस कराये एक लाख पांच हजार रुपये

साइबर सेल टीम के साथ खड़ा पीड़ित

लखनऊ, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । साइबर क्राइम सेल ने बुधवार को एक पीड़ित के क्रेडिट कार्ड में एक लाख पांच हजार 948 रुपये वापस कराया है। साइबर टीम ने लोगों को जालसाजों से जागरूक रहने की अपील की है।

साइबर सेल प्रभारी सतीश कुमार साहू ने बताया कि शिकायतकर्ता आदित्य वर्मा ने ​एक शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने कहा कि जालसाजों ने यूपीआई कार्ड बनवाने के नाम पर एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करवाकर,क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी और ओटीपी लेकर उसके खाते से एक लाख पांच हजार 948 रुपये निकाल लिए गये। उसने साइबर सेल में इस मामले की शिकायत की। मामले को संज्ञान में लेकर टीम ने इस पर काम किया और ठगी में गये रुपये को पीड़ित के खाते में वापस कराया।

साइबर प्रभारी ने लोगों से यह अपील की है कि किसी भी अज्ञात मोबाइल नम्बर से कॉल आने पर क्रेडिट व खाते की गोपनीय जानकारी देने से बचे। किसी भी अंजान लिंक पर बिना सत्यापन के क्लिक न करें। किसी भी कंपनी या बैंक के कस्टमर केयर का नम्बर उसकी आफिसियल बेवसाइड से ही प्राप्त कर सत्यापित करने के उपारंत ही कॉल करें। ऐसे जालसाजों से सजग रहें।

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण

Most Popular

To Top