जींद, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत से आई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को कानूनगो को जमीन का इंतकाल करने की एवज में आठ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए कानूनगो से पूछताछ में जुटी है।
गांव ऐंचरा कलां के एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी जमीन का इंतकाल करवाना था। जिसकी एवज में वह कानूनगो राजबीर से मिला। उसने एक लाख रुपये रिश्वत मांगी। जोकि उसे दे दी गई। अब आठ हजार रुपये ओर मांग रहा है। जिस पर निरीक्षक फतेह सिंह के नेतृत्व में एसीबी टीम ने राजबीर को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से रिश्वत राशि भी मिल गई। एसीबी ने कानूनगो के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा