Haryana

कांग्रेस की शिकायत पर भर्तियां रुकने से नाराज युवा सड़काें पर उतरे

भाजपा युवा माेर्चा के पदाधिकारी चंडीगढ़ में विराेध प्रदर्शन करते हुए

भूपेन्द्र के आवास पर प्रदर्शन करने जा रहे थे भाजयुमाे कार्यकर्ता

पुलिस ने वाटर कैनन से राेका, हिरासत में लेकर छाेड़े युवा

चंडीगढ़, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा में चुनाव आचार संहिता के चलते भर्ती प्रक्रिया रुकने का विरोध करते हुए भाजपा के युवा माेर्च के युवाओं ने बुधवार काे चंडीगढ़ की सड़कों पर उतरकर कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी युवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडडा के आवास पर कूच कर रहे थे, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने उग्र युवाओं को रोकने के लिए पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और लाठीचार्ज किया। इसके बाद बड़ी संख्या में युवाओं को हिरासत में लेकर देरशाम छोड़ दिया गया।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने हालही में हरियाणा में भर्तियाें काे राेकने की मांग की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयाेग ने परिणाम जारी करने पर राेक लगा दी है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग के खिलाफ के प्रदेश के युवाओं में आक्रोश है। सरकार युवाओं को रोजगार देना चाहती है, लेकिन कांग्रेस का भर्ती रोको गैंग इसमें रोड़ा अटका रहा है। कांग्रेस रोजगार के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव हरीश गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग के खिलाफ युवा सेक्टर-3 में एकत्रित हुए। यहां से उनका कार्यक्रम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास का घेराव करने का था, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। उन्होंने जब आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर वाटर कैनन चलाई। भर्ती रोको गैंग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान युवाओं के गिरफ्तारियां भी दी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मांग है कि भर्तियों के रिजल्ट पर जो रोक लगाई है, उसे हटवाया जाए। साथ ही उन्होंने भाजपा को भी चेताया कि यदि रोक हटने के बाद भर्तियां नहीं होती हैं तो वे भाजपा के खिलाफ भी प्रदर्शन करेंगे। हरीश गुर्जर ने कहा कि भर्तियां के परिणाम पर रोक लगने ये युवाओं में नाराजगी है। युवाओं का विपक्ष के प्रति रोष लगातार बढ़ रहा है, क्योंकि विपक्ष युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है और भर्तियों में रोड़ा अटका रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top