धर्मशाला, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में संकाय विकास कार्यक्रम 2024 का आयोजन किया जा रहा है। वीरवार को धौलाधार परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल शिरकत करेंगे। वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता प्रो. दिनेश अग्रवाल, कुलपति, गुरुग्राम विश्वविद्यालय, प्रो. जे.पी. यादव, कुलपति, मीरपुर विश्वविद्यालय, हरियाणा, प्रो. राज नेहरू, कुलपति, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, हरियाणा, प्रो. शालिनी सिंह, निदेशक, महिला अध्ययन, एमडीयू रोहतक, हरियाणा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. संदीप कुलश्रेष्ठा एवं सह-समन्वयक डॉ. हरीश कुमार हैं। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. संदीप कुलश्रेष्ठा के अनुसार संकाय विकास कार्यक्रम 2024 में विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों धर्मशाला, शाहपुर और देहरा के वर्ष 2019 और उसके बाद नियुक्त हुए सहायक आचार्य भाग ले रहे हैं।
इस दौरान चार सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। सत्र एक परिवर्तनकारी मार्ग : शिक्षण और अनुसंधान में रुझान विषय पर आयोजित किया जाएगा। इस सत्र के मुख्य वक्ता गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश अग्रवाल हैं। सत्र दो औषधीय पौधों के संदर्भ में भारतीय ज्ञान प्रणाली विषय पर आयोजित किया जाएगा। इस सत्र के मुख्य वक्ता प्रो. जे.पी. यादव, कुलपति, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, हरियाणा हैं। सत्र तीन संकाय विकास : उत्पादक परिणामों के लिए प्रभावी रणनीतियाँ विषय पर आयोजित किया जाएगा।
इस सत्र के मुख्य वक्ता प्रो. राज नेहरू कुलपति, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, हरियाणा हैं। सत्र चार शिक्षण पेशेवरों में मनोवैज्ञानिक दक्षताओं की भूमिका विषय पर आयोजित किया जाएगा। इस सत्र की मुख्य वक्ता प्रो. शालिनी सिंह, निदेशक, महिला अध्ययन, एमडीयू रोहतक, हरियाणा हैं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया