Bihar

समस्तीपुर मंंडल के एडीआरएम ने सहरसा जंक्शन का निरीक्षण किया

रेलवे निरीक्षण

सहरसा, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

समस्तीपुर मंडल के एडीआरएम आलोक कुमार झा संबंधित विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ बुधवार को सहरसा जंक्शन पहुंचे। इसके बाद वाशिंग पीट, एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन, एएमभी, रनिंग रूम के अलावा सभी विभागों का निरीक्षण किया।

साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा भी की। इसके बाद अमृत भारत योजना के तहत सहरसा जंक्शन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य का भी निरीक्षण किया।वही रनिंग रूम पहुंचे एडीआरएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ काफी देर तक निरीक्षण किया स्टोर रूम के अलावा भोजनालय की भी निरीक्षण किया रनिंग रूम के निरीक्षण के बाद अपर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले ठेकेदार को कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया जाएगा। जो ठेकेदार है उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी जांच किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वह रूटिंग निरीक्षण के लिए सहरसा पहुंचे जहां रनिंग रूम में रेल कर्मचारियों को सभी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। लगभग सभी विभागों का निरीक्षण किया गया है जो भी खामियां पाई गई संबंधित विभागों के अधिकारियों को उसे जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया है।इसके अलावा यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीईएन 3 सुनील कुमार, स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, दिनेश कुमार, टीआई सुभाष चंद्र झा, सहायक मंडल इंजीनियर किशोर कुमार भारती, आईओडब्लू मनोज कुमार के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top