Uttrakhand

समिति ने अरिहंत चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण,अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

– संचालक को सीएमओ के समक्ष प्रस्तुत के निर्देश

गोपेश्वर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पीसी एंड पीएनडीटी कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला निरीक्षण एंव मूल्यांकन समिति ने अरिहंत चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिसके बाद समिति ने चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड संचालक के मौजूद न होने के चलते अल्ट्रासाउंड सेंटर सील कर दिया है। निरीक्षण टीम ने चिकित्सालय प्रबंधन को संचालक को मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होने के निर्देश दिए हैं।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि अल्ट्रासाउंड कक्ष, गर्भवती महिलाओं के पंजकीरण और दस्तावेजों के साथ अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण दस्तावेजों के सही रख-रखाव नहीं पाया गया। जिसके बाद टीम की ओर से अल्ट्रासाउंड केंद्र को सीज कर मशीन के संचालक को मुख्य चिकित्साधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत होने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर डीजीसी फौजदारी प्रकाश भंडारी, हिमाद संस्था के सचिव उमा शंकर बिष्ट तथा पीसी एंड पीएनडीटी के जिला समन्वय संदीप कंडारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top