RAJASTHAN

वर्तमान समय में सनातन और भारतीय संस्कृति को खतरा – विश्व हिंदू परिषद्

विहिप

जयपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद के षष्ठी पूर्ति वर्ष और स्थापना दिवस पर सांगानेर श्योपुर के विद्यासागर स्कूल में कार्यक्रम हुआ। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति को बचाना जरूरी है ,वर्तमान समय में देश की एकता अखंडता पर खतरा बना हुआ है।

अमितोष ने कहा कि विशेष कर हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं जिहादियों द्वारा मां बहनों की अस्मत को लूटा जा रहा है, मंदिरों को तोड़ा व लूटा जा रहा है ऐसे में हिंदू समाज को एक होकर जागरूक होना ही पड़ेगा।

विहिप सांगानेर जिला मंत्री विष्णु शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बालक-बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए , भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में विहिप सांगानेर जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा, उपाध्यक्ष बबीता शर्मा, जिला मंत्री विष्णु शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, सार्थक सैन,धीरज, सरिता चौधरी, विष्णु शर्मा, सीके शर्मा, कपिल लाटा, रामरतन साहु, वृद्धि चंद्र शर्मा, जगदीश पटेल, मोतीलाल मीणा, एमके शर्मा उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / इंदु

Most Popular

To Top