Madhya Pradesh

मप्रः अगस्त की राशन सामग्री नहीं लेने वाले परिवारों को किये जा रहे एसएमएस

– खाद्य मंत्री राजपूत के निर्देश पर हुई कार्यवाही

भोपाल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । माह अगस्त-2024 की राशन सामग्री उचित मूल्य दुकानों से अभी तक नहीं लेने वाले परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। ऐसे उपभोक्ता अपनी अथवा वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत किसी भी उचित मूल्य की दुकान से 31 अगस्त-2024 तक राशन प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी बुधवार को जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी।

गौरतलब है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने निर्देशित किया था कि समय पर राशन सामग्री नहीं प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाए। बुधवार को 13 लाख 33 हजार 542 परिवारों को एसएमएस किये जा चुके हैं।

अभी तक 87 प्रतिशत परिवारों ने लिया राशन

मंत्री राजपूत ने बताया है कि अगस्त माह में अभी तक 87 प्रतिशत परिवारों ने राशन ले लिया है। शेष परिवारों को सूचना दी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top