चंडीगढ़, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा में कांग्रेस किसी मौजूदा सांसद को विधानसभा चुनाव नहीं लड़वाएगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने बुधवार को पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी।
सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने पिछले दिनों हरियाणा में सक्रिय राजनीति करने तथा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। सैलजा के विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताने के बाद बाबरिया के किसी सांसद को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए जाने की बात कहने का मतलब साफ है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बाबरिया को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे के प्रति नरम माना जाता है।
लोकसभा चुनाव में अधिकतर टिकट हुड्डा की पसंद के उम्मीदवारों को दिए गए थे। हरियाणा में हुड्डा और सैलजा-रणदीप-बीरेंद्र (एसआरबी) गुट आमने-सामने है। राज्य में एक समय ऐसा भी आया था जब 11 साल से लंबित कांग्रेस संगठन को बनाने की कोशिश दीपक बाबरिया ने की थी लेकिन तब संगठन में हुड्डा समर्थकों की अधिक संख्या का आरोप लगाते हुए सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने उनके विरुद्ध सीधा मोर्चा खोल दिया था।
बाबरिया ने कहा कि कांग्रेस ने सैद्धांतिक निर्णय लिया है कि किसी भी मौजूदा लोकसभा अथवा राज्यसभा सदस्य को विधानसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा। सांसद विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर उन्हें जिताने का काम करेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भी किसी सांसद का नाम विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए नहीं रखा जोगा। इसके बाद भी यदि कोई सांसद विधानसभा चुनाव लड़ने की जिद करता है तो उसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात कर अनुमति लेनी होगी। कोई पार्टी अपने नीतिगत फैसलों और सैद्धांतिक सहमति से अलग नहीं चलती। कांग्रेस अपनी बात पर अमल करने का काम करेगी।
———
(Udaipur Kiran) शर्मा